Best Recipe of Maggi in Hindi | मैगी बनाने की विधि

Click on the button to read this article in English – English

Recipe of Maggi in Hindi | मैगी बनाने की विधि बहुत ही आसान है आज कल फ़ास्ट फ़ूड का ज़माना है और लोग ऐसी डिश ज्यादा पसंद करते जिसमे टाइम भी कम लगे और फटाफट बनने के साथ उसका टेस्ट भी लाजबाव हो तो मैगी से बेहतर विकल्प हो ही नही सकता इसका टेस्ट सभी लोगो को चाहे बच्चे हो या बड़े सबको पसंद होता है लोग अलग अलग तरीको से मैगी बनाते है ये Maggi Recipes Vegetarian लोगो के लिए है

 तो चलिए एक नज़र आवश्यक बातों पर

किस टाइप की रेसिपी है?
वेज रेसिपी ( फ़ास्ट फ़ूड )
कितने लोगो के लिए यह रेसिपी बनाई जा रही है?
3 – 4 लोगो के लिए
कितने समय में बनकर तैयार हो जाएगी
लगभग 20 से 25 मिनट मे

सभी त्योहारों के बारे जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करे

 मैगी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री- Ingredients for Maggi Recipe

  • मैगी ( एक पैकेट )
  • टमाटर ( एक छोटा छोटा काट ले )
  • प्याज़ ( एक छोटा छोटा काट ले )
  • हरी मिर्च ( 2 पीस बारीक काट ले )
  • हरा धनिया ( एक चम्मज़ बारीक कटा हुआ )
  • मैगी मसाला ( एक पैकेट )
  • नमक ( आपके स्वाद के अनुसार )
  • तेल ( एक चम्मज़ )
  • fruits name

vegetables names

Recipe of Maggi in Hindi | मैगी बनाने की विधि

  1. सबसे पहले आप गैस में एक पैन चढ़ाये और गैस की आंच धीमा करके पैन एक चम्मज़ तेल डाल दीजिए
  2. जब तेल गरम हो जाये तो उसमे प्याज़ डाल दे और उसको थोड़ा सा भुंर जब प्याज़ का रंग हल्का सुनहरा होने लगे तब आप उसमे कटा हुआ टमाटर और कटी हुई हरी मिर्च को डाल कर थोड़ा भुने
  3. अब उसमे मैगी मसाला डाल कर इन सबको मिक्स कर ले मैगी मासाले मिक्स करने के बाद आप इसमें पानी डाल दे पानी इतना ही डाले जितने में Meggi Noodles उसमे दुब जाये और उसमे नूडल्स डाल दे
  4. जब पानी थोड़ा सा गरम हो तब आप meggi noodles को कलछी की मदद से अलग अलग कर दे और अब उसमे कटा हुआ हरा धनिया डाल कर उसको चला दे जिससे धनिया सब जगह फैल जाये और फिर उसमे ऊपर से ढक्कन लगा कर 5 मिनट तक पकाएं
  5. 5 मिनट बाद आप गैस को बंद करके इसको एक प्लेट या कटोरे में निकाले और अपनी मैगी का मज़ा लीजिये
मैगी नूडल्स में कितनी कैलोरी होती है Maggi Noodles Calories  ?

एक 100 ग्राम के पैकेट में करीब 345 calories होती है

आशा करते है आपको Recipes of Maggi in Hindi | मैगी बनाने की विधि पूरी तरह समझ आ गई होगी https://bit.ly/3d5XF0Q

nibandhनिबंध

Leave a Comment

12 + 9 =