evening snacks maida ki papdi recipe नमकीन पापड़ी रेसिपी बहुत आसान है सुबह या शाम की चाय के साथ कुरकुरी खस्ता पापड़ी खाने का मज़ा ही कुछ और है तो आज इसको बनाते हैं
तो चलिए एक नज़र आवश्यक बातों पर
किस टाइप की रेसिपी है?
वेज रेसिपी
कितने लोगो के लिए यह रेसिपी बनाई जा रही है?
2 – 3 लोगो के लिए
कितने समय में बनकर तैयार हो जाएगी
लगभगसे 10 मिनट मे
Table of Contents
नमकीन पापड़ी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-
- मैदा ( 200 ग्राम )
- अजवाइन ( आधा चम्मच )
- नमक ( आपके स्वाद के अनुसार )
- रिफाइंड तेल ( तलने के लिए )
evening snacks maida ki papdi recipe बनाने की विधि
- सबसे पहले बर्तन में मैदा छान लीजिये
- छने हुए मैदा में अजवाइन, नमक, और एक चम्मच तेल डाल दीजिए और मिक्स कर दीजिए
- अब इसमें पानी डालकर इसको अच्छे से गूथ लीजिये
- एक छोटी लोई लेकर बेल लीजिये और इसको आधा मोड़कर रख लीजिये और थोड़ा सा और बेल लिजियर
- इसी तरह सभी पापड़ी को बेल लीजिये
- अब कढ़ाई में तेल गरम होने दीजिये
- फिर इसमें बेली हुई पापड़ी डालकर अच्छे से फ्राई कर लीजिए और एक बर्तन में निकाल लीजिये
- बस तैयार है आपकी evening snacks maida ki papdi recipe नमकीन खस्ता पापड़ी अब इसको चाय के साथ खाइये
4 stars – based on 21 reviews