pudina chutney पुदीने की चटनी को उत्तर भारत के लोग बहुत पसंद करते है और पुदीना स्वास्थ के लिए भी अच्छा होता है तो आज हम पुदीने की चटनी बनाएंगे
तो चलिए एक नज़र आवश्यक बातों पर
किस टाइप की रेसिपी है?
वेज रेसिपी
कितने लोगो के लिए यह रेसिपी बनाई जा रही है?
2 – 3 लोगो के लिए
कितने समय में बनकर तैयार हो जाएगी
लगभग से 10 मिनट मे
किस टाइप की रेसिपी है?
वेज रेसिपी
कितने लोगो के लिए यह रेसिपी बनाई जा रही है?
2 – 3 लोगो के लिए
कितने समय में बनकर तैयार हो जाएगी
लगभग से 10 मिनट मे
Table of Contents
पुदीना चटनी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-
- पुदीना ( 50 ग्राम )
- दही ( 100 ग्राम )
- हरी मिर्च ( एक बारीक कटी हुई )
- जीरा ( आधा चम्मच )
- काला नमक ( स्वाद के लिए )
- नमक ( आपके स्वाद के अनुसार )
how to make pudina chutney
- सबसे पहले हरे मुलायम पुदीने के पत्तो को लेकर साफ़ कर लीजिए
- अब जीरे को तवे में भून लीजिये
- पुदीना, हरी मिर्च, और भुने जीरे को बारीक पीस लीजिये
- अब इसमें दही मिलाकर इसमें नमक और काला नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए
- तैयार है आपकी ( Pudina Chutney ) पुदीना चटनी
4 stars – based on 6 reviews