Best Rajgira Ladoo Recipes | Ramdana Ladoo Recipe

rajgira ladoo recipes रामदाना के लड्डू बनाने की विधि बहुत ही आसान है ज्यादातर लोग रामदाने के लड्डू को मकर संक्रांति के त्यौहार में बनाये जाते है
Besan ke Laddu Banane ki Vidhi | बेसन का लड्डू बनाने की विधि

तो चलिए एक नज़र आवश्यक बातों पर

किस टाइप की रेसिपी है?
स्वीट रेसिपी
कितने लोगो के लिए यह रेसिपी बनाई जा रही है?
2 – 3 लोगो के लिए
कितने समय में बनकर तैयार हो जाएगी
लगभग से 25 मिनट मे

रामदाने के लड्डू बनाने के लिए आवश्यक सामग्री- Ingredients for ramdana laddu ( rajgira ladoo ) recipe

  • रामदाना ( 200 ग्राम )
  • घी ( 2 से 3 चम्मच )
  • गुड़ ( 250 ग्राम )

indian sweets nariyal ke ladoo

ramdana ladoo ( rajgira ladoo ) recipe बनाने की विधि

  1. सबसे पहले आप रामदाने को साफ़ कर लीजिए
  2. गैस में एक कढ़ाई चढ़ाये और उसको गरम होने दीजिए
  3. फिर गरम कड़ाई में रामदाना डालकर चलाये और उसको चलाते रहिये
  4. जब रामदाना फुल जाये तो तुरंत निकाल लीजिए
  5. अब कढ़ाई में 2 चम्मच घी डालकर पिघलने के बाद उसमे गुड़ डालिये और एक या दो चम्मच पानी आवश्यकता पड़ने पर डाल दीजिए और गुड़ पिघलने दे
  6. फिर गुड़ की ऊपर की गन्दी परत को हटा कर गुड़ में भुने हुए रामदाना को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए
  7. अब हाथो में पानी लगाकर थोड़ा मिश्रण लेके गोल गोल लड्डू बना लीजिए
  8. बस तैयार है आपके रामदाने के लड्डू

Leave a Comment

two + 4 =