onion tomato chutney प्याज टमाटर की चटनी का स्वाद बाकी सभी चटनियों से अलग और स्वादिष्ट होता है और इसकी चटनी तो बच्चों को भी पसंद आती है
तो चलिए एक नज़र आवश्यक बातों पर
किस टाइप की रेसिपी है?
वेज रेसिपी
कितने लोगो के लिए यह रेसिपी बनाई जा रही है?
2 – 3 लोगो के लिए
कितने समय में बनकर तैयार हो जाएगी
लगभग से 10 मिनट मे
Table of Contents
प्याज टमाटर की चटनी लिए आवश्यक सामग्री-
- टमाटर ( 2 मीडियम साइज के )
- प्याज ( 1 मीडियम साइज का )
- हींग ( एक पिंच )
- अदरक ( आधा इंच का टुकड़ा )
- हरा धनिया ( करीब 2 चम्मच )
- हरी मिर्च ( 2 पीस )
- नमक ( आपके स्वाद के अनुसार )
Onion Tomato Chutney बनाने की विधि
- सबसे पहले आप 2 अच्छे टमाटर को लेकर धो लीजिये और उसको चार टुकड़ो में काट लीजिये
- अब प्याज को छीलकर उसको 2 टुकड़ो में काट लीजिये
- अब मिक्सर में टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, हींग, हरा धनिया और नमक डालकर पीस लीजिये
- बस आपकी tomato chutney तैयार है अब इसको रोटी या अन्य सब्जियों के साथ खाइय्ये