How to Make Shahi Tukda Recipe – शाही टुकड़ा रेसिपी

Click on the button to read this article in English – English

Shahi Tukda Recipe शाही टुकड़ा रेसिपी को आप एक तरह से इंडियन स्वीट डिश भी कह सकते है ये स्वादिष्ट होने के साथ साथ सेहत के लिये भी अच्छा होता है

तो चलिए एक नज़र आवश्यक बातों पर
किस टाइप की रेसिपी है?
वेज रेसिपी
कितने लोगो के लिए यह रेसिपी बनाई जा रही है?
2 – 3 लोगो के लिए
कितने समय में बनकर तैयार हो जाएगी
लगभगसे 20 मिनट मे

parwal ki sabji परवल की सब्जी

Shahi Tukda Recipe लिए आवश्यक सामग्री-

  • दूध ( 1 लीटर )
  • चीनी ( 150 ग्राम )
  • ब्रेड ( 2 से 3 स्लाइस )
  • मावा ( करीब 50 ग्राम )
  • केसर ( 1 ग्राम )
  • काजू ( 4 से 5 )
  • पिस्ता ( 4 से 5 )
  • घी ( ब्रेड फ्राई करने के लिए )

How to make Shahi Tukda Recipe – शाही टुकड़ा रेसिपी बनाने की विधि

  1. सबसे पहले गैस में पैन चढ़ाये और उसमे दूध उबलने के लिए रख दे
  2. दूध को इतना उबाले की दूध आधा हो जाये
  3. फिर दूध में मावा डाल दे और फिर केसर डालकर उतार ले
  4. अब एक पैन में घी डालकर ब्रेड को फ्राई कर ले
  5. अब इस ब्रेड को तैयार किये दूध में डाल दे
4 stars – based on 16 reviews

Leave a Comment