Best Onion raita recipe in hindi प्याज़ का रायता

onion raita प्याज़ का रायता काफी स्वादिष्ट होता है और यह बनाने में भी बहुत आसान होने के साथ साथ जल्दी बन जाता है और हेल्थी भी होता है

तो चलिए एक नज़र आवश्यक बातों पर
किस टाइप की रेसिपी है?
वेज रेसिपी
कितने लोगो के लिए यह रेसिपी बनाई जा रही है?
2 – 3 लोगो के लिए
कितने समय में बनकर तैयार हो जाएगी
लगभग से 12 मिनट मे

lauki ka raita banane ki vidhi

प्याज़ का रायता के लिए आवश्यक सामग्री

  • दही ( 200 ग्राम )
  • प्याज़ ( 2 कद्दूकश करे हुए )
  • अदरक ( आधा इंच का टुकड़ा कद्दूकश करा हुआ )
  • रायता मसाला ( एक चम्मच )
  • लाल मिर्च पाउडर ( आधा मिर्च )
  • हरी मिर्च ( 2 बारीक़ कटी हुई )
  • हरा धनिया ( 2 चम्मच बारीक़ कटी हुई )
  • नमक ( स्वाद के अनुसार )

How to Make Dum Aloo in Hindi Recipe | दम आलू रेसिपी इन हिंदी

how to make onion raita विधि

  1. एक बर्तन में दही को फैट लीजिये
  2. अब दही में अदरक, रायता मसाला, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिये
  3. अब इस रायता में कटा हरा धनिया डालकर मिक्स करें और इसको 10 मिनट के लिए ढककर रख दे
  4. लीजिये आपका onion raita प्याज़ का रायता तैयार है

Leave a Comment