paratha recipe in hindi – how to make parotta

paratha recipe in hindi हम सभी को पराठे काफी पसंद होते हैं तो आज हम आपको अलग अलग किस्म के पराठे बनाना सिखाएंगे जिसे आप ब्रेकफास्ट में भी फटाफट तैयार कर सकेंगे

(1) सत्तू के पराठे

sattu paratha recipe

sattu paratha recipe सत्तू के पराठे बिहार के लोगो को काफी पसंद होते है और ये आसानी से बन भी जाते हैं CLICK HERE

(2) stuffed paratha recipe in hindi

stuffed cheese paratha recipe in hindi पिज़्ज़ा हो या कुछ और बच्चे तो चीज के दीवाने होते उन्हें बस हर डिश में एक्स्ट्रा चीज़ चाहिए होता हैतो आज हम आपको चीज़ के पराठे बनाना सिखाएंगे जो की बच्चो का फैवरेट हो जाएगा CLICK HERE

(3) बथुआ का पराठा

bathua ka paratha | बथुआ का पराठा सर्दियों के मौसम में बथुआ का पराठा का मज़ा ही कुछ अलग होता है बथुआ का पराठा बहुत जल्दी बन जाता है और आप चाहे तो इसे अपने बच्चों के टिफिन बॉक्स में भी लगा कर दे सकते हैं यह खाने में ही बहुत स्वादिष्ट होता है और स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा होता है तो आज हम आपको बताएंगे बथुआ का पराठा  कैसे बनता है CLICK HERE

(4) मेथी के पराठे  

recipe of methi paratha in hindi

recipe of methi paratha in hindi | मेथी का पराठा बनाना बहुत ही आसान होता है और इसमें ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है हम सभी को हरी सब्जियों का सेवन अवश्य करना चाहिए क्योंकि हरी सब्जियां हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छी होती हैं इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं मेथी का पराठा सर्दियों का मौसम आने वाला है और मेथी गर्म होती है इसलिए सर्दियों में मेथी का सेवन करना बहुत ही अच्छा होता है CLICK HERE

Paneer Pakoda Recipe in Hindi | पनीर पकोड़ा बनाने की विधि हिंदी में

Leave a Comment

13 − ten =