Best Bread Pizza Recipe in Hindi ब्रेड पिज़्ज़ा रेसिपी

Click on the button to read this article in English – English

Pizza तो बच्चो का सबसे मनपसंद फ़ूड है चाहे भूख लगी हो या नही पिज़्ज़ा का नाम सुनकर ही अपने आप ही बच्चो को भूख लग जाती है और बच्चो के साथ अब तो बड़े लोग भी इसके दीवाने है क्योंकि पिज़्ज़ा होता ही इतना टेस्टी है तो आज हम bread pizza बनाएँगे

तो चलिए एक नज़र आवश्यक बातों पर
किस टाइप की रेसिपी है?
वेज रेसिपी
कितने लोगो के लिए यह रेसिपी बनाई जा रही है?
2 – 3 लोगो के लिए
कितने समय में बनकर तैयार हो जाएगी
लगभग 15 से 20 मिनट मे

Bread pizza recipe के लिए आवश्यक सामग्री

  1. ब्राउन ब्रेड – 5
  2. शिमला मिर्च – आधी कप
  3. स्वीट कॉर्न – आधा कप
  4. मोजरेला चीज़ – २*२ इंच का टुकड़ा
  5. पिज़्ज़ा सॉस – एक चौथाई कप
  6. मक्खन – 2 चम्मच
  7. काली मिर्च पाउडर – आधी छोटी चम्मच
  8. चाट मसाला – आधी छोटी चम्मच
  9. नमक – स्वाद के अनुसार

Recipe of Chow Mein in Hindi | चाऊमीन बनाने की विधि

पिज़्ज़ा की टॉपिंग बनाने की विधि

  1. गैस में पैन चढ़ाकर उसमे मख्खन डालिये और उसे पिघलने दे
  2. अब पिघले मख्खन में स्वीट कॉर्न के दाने, काली मिर्च पाउडर, शिमला मिर्च, चाट मसाला और नमक डालकर थोड़ा भुन लिजिये
  3. 2 मिनट भुनने के बाद इसको एक बर्तन में निकाल लीजिए

Recipe of Bread Pakora in Hindi | फटाफट नाश्ता रेसिपी

bread pizza बनाने की विधि

  1. ब्रेड की सिकी हुई तरफ आप पिज़्ज़ा सॉस लगाकर फैला दे
  2. अब इसमें स्वीट कॉर्न का मिश्रण ( जो हमने बनाया था ) उसको भी फैलाकर लगा ब्रेड के ऊपर लगा दे
  3. इस तैयार ब्रेड में मोजिरिला चीज़ लगाकर तवे के ऊपर रखकर 2 मिनट तक ढककर धीमी आंच में सेक ले
  4. इसी तरह से सभी bread pizza बनाकर तैयार कर लीजिये
  5. आपका ब्रेड पिज़्ज़ा तैयार है अब इसको प्लेट में निकालकर उसके ऊपर कालीमिर्च पाउडर, चाट मसाला छिड़क कर परोसिये

एक सुझाव– आप चाहे तो bread pizza की टॉपिंग में अपनी पसन्द की सब्जियां भी डाल सकते है जैसे प्याज़, टमाटर या पनीर

visit- techno2fun

Leave a Comment