बिना इमली के सांभर कैसे बनेगा | bina imli ke sambar kaise banega

आज हम आपको आपके एक सवाल की बिना इमली के सांभर कैसे बनेगा का जवाब देते हुए सांभर बनाएँगे क्योकि ये सवाल की बिना इमली के सांभर कैसे बनेगा बहुत से लोग पूछते है तो इसलिए आप हम आपको आज बिना इमली के सांभर बनाने की रेसिपी शेयर कर रहे है जो आपको काफी पसंद आएगी

स्वादिष्ट सूजी के हलवे की रेसिपी जिससे 5 मिनट में सासु माँ खुश – Suji Ka Halwa

सांभर का उपयोग सबसे ज्यादा साउथ इंडिया के लोग करते है क्योकि सांभर साउथ इंडिया की फेमस डिश है इसमें खट्टेपन के लिए इमली का उपयोग किया जाता है लेकिन बहुत सी बार इमली हमारे पास नहीं होती है तो सांभर में खट्टापन कैसे लाये इसलिए आज बिना इमली के सांभर बनाने की विधि बताते है

सांभर बनाने के लिए सामग्री(bina imli ke sambar banane ka tarika )

  1. तुअर या अरहर दाल = 250 ग्राम
  2. कच्चा केला = आधा कप
  3. लोकी =आधा कप
  4. टमाटर = 2 बड़े
  5. आलू = आधा कप
  6. भिन्डी = आधा कप
  7. कद्दू = आधा कप
  8. गाजर = आधा कप
  9. हरी मिर्च =तीन
  10. नमक = एक टेबलस्पून
  11. अदरक कद्दूकस किया हुआ = एक टेबलस्पून
  12. एक छोटा प्याज = बारीक़ कटा हुआ
  13. सांभर मसाला = एक टेबलस्पून
  14. सरसों के दाने = एक टी स्पून
  15. हल्दी पाउडर = एक टी स्पून
  16. तेल = 4 टेबलस्पून
  17. प्याज = एक मीडियम
  18. कड़ी पत्ता = 10 – 12
  19. हिंग = चौथाई चम्मच
  20. सूखी लाल मिर्च= तीन

बिना इमली के सांभर बनाने की विधि

  1. पहले आप अरहर की दाल को साफ़ करके साफ़ पानी से धो लीजिये
  2. गैस में एक कुकर चढ़ाकर उसमे दाल को सावधानी से डाल दीजिये और इसमें ३ कप पानी और आधा चम्मज नमक डालकर एक सिटी आने तक पकाइये
  3. अब एक कड़ाई में में कटी हुई सब्जियों को थोड़ा नरम होने तक पका लीजिये
  4. सिटी आने के बाद सभी नरम हुई सब्जिओ को इसमें डाल दीजिये
  5. अब इसमें २ बड़े साइज के टमाटर ( खट्टे टमाटर ) को डालकर इसमें कटी हुई हरी मिर्च, अदरक, हल्दी और बारीक़ कटा प्याज डाल दे
  6. गैस को धीमा करके करीब २ से ३ सिटी आने तक इसको पकने दीजिये
  7. अब कुकर को ठंडा होने तक वेट करे

सांभर में तड़का लगाने की विधि

  • एक कढ़ाई में ४ चम्मज तेल डालिये
  • तेल गरम होने पर इसमें सरसो दाने, हींग,कड़ी पत्ता, लाल मिर्च डाल दे
  • १० से १५ सेकंड होने के बाद इसमें बारीक़ कटा प्याज़ डालकर हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिये
  • अब इसमें २ चम्मज सांभर मसाला डालकर गैस को धीमा कर दीजिये
  • अब कूकर में पकी दाल और सब्जियों को हम इस तडके में डाल देंगे
  • जब इसमें थोड़ा उबाल आ जाये तो इसमें एक चम्मज अमचूर पाउडर डाल दीजिये जो की इमली की कटाई का काम करेगा
  • बिना इमली का सांभर बनकर तैयार है इसे चावल के साथ परोसें

आशा करते है बिना इमली के सांभर कैसे बनेगा अब आप समझ गए होंगे आपको यह रेसिपी किसी लगी कमेंट में जरूर बताये

Leave a Comment

two × 1 =