रवा उपमा रेसिपी: उपमा को सबसे ज्यादा साउथ इंडियन लोग पसंद करते है और इसको वह ब्रेकफास्ट के समय में खाना ज्यादा पसंद करते है उपमा खाने में हल्का और बहुत ही स्वादिष्ट होता है कुछ लोग इसे रवा उपमा ( rava upma ) बोलते है और कुछ सूजी उपमा ( suji upma ) दरसल दोनों एक ही है
बिना इमली के सांभर कैसे बनेगा | bina imli ke sambar kaise banega
आप उपमा को चटनी सांभर या फिर किसी अन्य रसेदार सब्जी के साथ खा सकते है यह 10 से 15 मिनट में आसानी से बन जाता है उपमा बनाना बहुत ही आसान है हमारी इस उपमा रेसिपी से आप आसानी से घर पर थोड़े से ही समय में बना लेंगे बस आपको हमारे सभी स्टेप को अच्छे से फॉलो करियेगा
Table of Contents
रवा उपमा के लिए आवश्यक सामग्री ( Upma Recipe )
- सूजी – 200 ग्राम
- घी – 75 ग्राम
- प्याज – 100 ग्राम
- सरसों के बीज – 5 ग्राम
- हरी मिर्च – 5 ग्राम
- काजू – 25 ग्राम
- चने की दाल – 2 ग्राम काले
- पीली चने की दाल – 2 ग्राम
- पानी – 600 ml (मिली.)
- नमक – 2 ग्राम
- कढ़ी पत्ता – 2 ग्राम
रवा उपमा बनाने की विधि
- एक पैन में पानी को उबाल ले
- अब हरी मिर्च और प्याज़ को लम्बाई में काट कर रख ले
- एक पैन में घी को गरम करे और उसके बाद उसमे सरसो को डालकर उसको थोड़ा सा चटका ले
- अब दाल को डालकर उसको भूरा होने तक भून लीजिये फिर इसमें हरी मिर्च, काजू, कढीपत्ता और प्याज़ डालकर थोड़ा भुने
- प्याज़ के मुलायम होने पर इसमें सूजी को डालकर भुने
- अब आप इसमें उबला हुआ पानी डालकर अच्छे से चलाये और फिर इसमें नमक डाल दे
- जब आपका पानी सुख जाये तो उसमे हरा धनिया और कद्दूकस किया नारियल को डालकर अच्छे से सर्व करे
आशा करते है आपको हमरी उपमा रेसिपी पसंद आई होगी हमारी यह उपमा रेसिपी आपको कैसी लगी नीचे जरूर बताएं