चावल की खीर की रेसिपी

कैसे बनाएं 

अक्सर भारत में त्योहारों और खुशी के मौकों पर खीर बनाई जाती है।

मुख्य सामग्री 

5 कप दूध, full cream

1/4 कप चावल

1/2 कप चीनी

10-12 बादाम , टुकड़ों में कटा हुआ

अन्य सामग्री 

10-15 किशमिश

4 हरी इलायची 

स्टेप 1

सबसे पहले एक पैन में दूध को उबाल लीजिये 

कैसे बनाएं

स्टेप 2

अब चावल डालकर दूध को गाड़ा होने तक पकाये 

कैसे बनाएं

स्टेप 3

इसके बाद इसमें चीनी, इलायची पाउडर और किशमिश को इसमें डाल दें।

कैसे बनाएं

स्टेप 4

अब इसको लगातार चलाते रहिये जब तक चीनी घुल न जाये 

कैसे बनाएं

स्टेप 5

गार्निशिंग के लिए बादाम और पिस्ता का इस्तेमाल करें

कैसे बनाएं

स्टेप 6

लीजिये आपकी स्वादिष्ट खीर तैयार है

कैसे बनाएं

सर्व करे 

अब ठंडी या गर्म खीर सर्व करें

Arbi ki Sabji अरबी की सब्जी कैसे बनाते हैं